G20 के कारण बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के गेट, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट
G20 Summit, Metro Station closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर 2023 को जी 20 समिट आयोजित किया जाएगा. इसके चलते कई मेट्रो स्टेशन जहां बंद हैं. वहीं, कई मेट्रो में केवल एक ही गेट से एंट्री मिलेगी. चेक करें पूरी लिस्ट.
G20 Summit, Metro Station closed: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर 2023 को जी 20 समिट आयोजित होने वाला है. G20 समिट को लेकर डीसीपी मेट्रो ने चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी मे बोला गया है G20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिहाज़ से दिल्ली मैट्रो के अलग अलग स्टेशन के इन गेटों को बंद रखा जाएगा, डीसीपी मैट्रो ने अपनी चिट्ठी के साथ उन मैट्रो स्टेशन की लिस्ट भी दी है जिनके गेट G 20 समिट के दौरान बंद रखे जाएंगे.
G20 Summit, Metro Station closed: खान मार्केट संवेदनशील, कैलाश कॉलोनी के दो नंबर गेट बंद
जी 20 समिट के दौरान खान मार्केट को संवेदनशील कहा गया है. इस मेट्रो स्टेशन के 01,02,03 गेट बंद रहेंगे. वहीं, चार नंबर गेट खुला रहेगा. कैलाश कॉलोनी का दो नंबर गेट बंद रहेगा. वहीं, एक नंबर गेट एंट्री और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01, 02,03 और 04 बंद रहेंगे. एंट्री और एग्जिट गेट नंबर पांच से मिलेगी. जंगपुरा का गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेगा. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल किया जाएगा.
G20 Summit, Metro Station closed: आश्रम मेट्रो का गेट नंबर 01 और 03 रहेंगे बंद
आश्रम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेंगे. एंट्री, एक्जिट के लिए गेट नंबर 02 का इस्तेमाल करें. जनपथ मेट्रो स्टेशन को संवेदनशील माना गया है. यहां गेट नंबर 01,03,04 बंद रहेंगे. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा. बाराखंभा रोड के गेट नंबर 01, 03, 04, 05 और 06 बंद होंगे. एंट्री और एग्जिट के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा. इंद्रप्रस्थ का गेट नंबर दो बंद रहेगा और एंट्री और एग्जिट 01 नंबर से मिलेगी.
G20 Summit, Metro Station closed: इन मेट्रो स्टेशन के सभी गेट रहेंगे बंद
मोती बाग, भाकाजी कामा पैलेस, मुनिरका, आर.के.पुरम स्टेशन, सदर बाजार कैंटोनमेंट और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद रहेंगे. हौज खास स्टेशन के एक, दो और , चार नंबर गेट बंद रहेंगे. मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के 03 और 04 नंबर गेट बंद रहेंगे और 01 और दो नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. पालम मेट्रो स्टेशन 01 और 02 नंबर गेट बंद होंगे और तीन नंबर गेट से अंदर और बाहर निकल सकते हैं. केंद्रीय सचिवालय के तीन और चार नंबर गेट बंद होंगे और 01, 02, 05 नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उद्योग भवन के एक और तीन नंबर गेट बंद और 02 और 04 नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. लोक कल्याण मार्ग का दो नंबर गेट बंद रहेगा और एक नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के 02,03,04 नंबर गेट बंद रहेंगे. 01 नंबर गेट से एंट्री मिलेगी. ITO के 02,03,04,05 और छह नंबर गेट बंद रहेंगे. 01 नंबर गेट खुला रहेगा. दिल्ली गेट 01,02,04,05 नंबर गेट बंद होंगे. तीन नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी.