G20 Summit के कारण रद्द हुई दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
G20 Summit, Trains Cancelled: जी 20 समिट नौ और 10 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसके चलते उत्तर रेलवे ने कुल 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानिए रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट.
G20 Summit, Trains Cancelled: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी 20 समिट का आयोजन किया जाएगा. इस कारण नई दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया है. राजधानी में कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. वहीं, रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि यदि आप इस दौरान दिल्ली आने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रद्द की गई ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें. वहीं, अपनी यात्रा की योजना भी उसी अनुसार बनाएं.
G20 Summit, Trains Cancelled: आठ से 10 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
नॉर्थन रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित G20 Summit 2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे द्वारा निम्नानुसार रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त/टर्मिनल परिवर्तित/ पुनर्निधारित/मार्ग परिवर्तित एवं अतिरिक्त ठहराव आदि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. नौ और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस (12280), नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन सरबत्त भला एक्सप्रेस (22479), भिवानी जंक्शन-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस (14727), मेरठ कैंट- श्री गंगानगर जंक्शन स्पेशल ट्रेन (14030) रद्द हो जाएगी.'
G20 Summit, Trains Cancelled: इन ट्रेनों के रूट्स किए गए हैं डायवर्ट
जी 20 के कारण दिल्ली के लिए चलने वाली कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. गोमती एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जैसी ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा 36 ट्रेन ऐसी हैं, जो दिल्ली से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट यानी अपनी यात्रा समाप्त कर देंगी. वहीं, नॉर्थन रेलवे के मुताबिक इन 40 ट्रेनों समेत 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों के स्टेशन शिफ्ट किए गए हैं उनमें राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन बिहार संपर्क क्रांति समेत कुल 12 ट्रेनें शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जी 20 में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, UK और USA है. स्पेन परमानेंट गेस्ट है, जो हर साल आमंत्रित होता है.