अंगारकी संकष्‍टी चतुर्थी पर यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने श्री सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन के लिए स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चगेट से 01. 30 बजे चलेगी ये स्पेशल

वेस्टर्न रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 16/17. 09.19 की रात को चर्चगेट से विरार के लिए एक स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन चर्चगेट से 01. 30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

ये होगा इस स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल

सप्ताह में सातों दिल चलेगी AC EMU

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वेस्टर्न रेलवे (WR) को AC EMU का एक और रेक दे दिया है. इस रेक के मिलने के बाद वेस्टर्न रेलवे के पास अब कुल 3 AC EMU रेक हो गई हैं. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे ने अपने AC EMU की सर्विस को 14.09.2019 से सप्ताह में सातों दिन चलाने का फैसला लिया है.

2017 में शुरू हुई थी ये ट्रेन

मुंबई में एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसम्बर 2017 को हुई थी. विरार से चर्चगेट के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी. इस छूट को 06 महीने पर दो बार बढ़ाया गया.