Fire in Danapur-Lokmanya Tilak Train: बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार देर रात आग लग गई. दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के बिहिया और कारीसाथ स्टेशन के बीच यह घटना हुई.

आरा से ट्रेन खुलते ही लगी आग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया. होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था. क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था. हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

कई ट्रेनों को रूट के किया गया डायवर्ट

दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी का कहना है, "कल एक कोच में आग लग गई थी. कोच को तुरंत अलग कर दिया गया. बाद में आग पर काबू पा लिया गया... कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि जिस कोच में आग लगी, उसमें कोई रिजर्वेशन नहीं था. 4-5 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.