एक दिन में दूसरा रेलवे से जुड़ा हादसा, पश्चिम बंगाल के घुटियारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर लगी आग
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में घुटियारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दुकान में भीषण आग लग गई. एक दिन में रेलवे से जुड़ा ये दूसरा हादसा है.
West Bengal Railway Station Fire: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में घुटियारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गौरतलब है कि ये एक दिन में रेलवे से जुड़ा ये दूसरा हादसा है. इससे पहले बिहार के बक्सर जिले में त्रिवेणीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार सुबह नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की ‘कपलिंग’ अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
सुबह 10.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दुकान में लगी आग
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को दमकल विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले सुबह 10:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक दुकान में आग लगी. इसके बाद जल्द ही यह प्लेटफॉर्म पर स्थित अन्य दुकानों तक फैल गई. हालांकि रेलवे पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सियालदह-दक्षिण खंड में रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं.
11.08 बजे तुरीगंज-रघुनाथ रेलवे के बीच हुआ हादसा
बक्सर रेलवे दुर्घटना की बात करें तो घटना सुबह करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. उन्होंने बताया कि डाउन लाइन में त्रिवेणीगंज-रघुनाथपुर के बीच ट्रेन के इंजन से 13वें नंबर के डिब्बा ‘एस-7’ और इंजन से 14वें नंबर के डिब्बा ‘एस-6’ के बीच का ‘कपलिंग’ अचानक टूट गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कराई जाएगी.
07:18 PM IST