मुंबई से लेकर गुजरात जाने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर 14 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चला रही है रेलवे
Festive Special Trains: वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा और फेस्टिव सीजन में उनकी मांग को पूरा करने के लिए स्पेशल किराये के साथ 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को विस्तारित किया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Festive Special Trains: होली के त्योहार के बाद अब लोग वापस अपने काम पर लौटने लगे हैं. ऐसे में ट्रेनों में एक बार फिर से भीढ़ बढ़ने लगी है. ऐसे में अगर आपको भी अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिला है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा और फेस्टिव सीजन में उनकी मांग को पूरा करने के लिए स्पेशल किराये के साथ 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को विस्तारित किया गया है.
रेलवे चला रही है फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09456 भुज-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09455 गांधीनगर कैपिटल-भुज स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09216 भावनगर-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09215 गांधीग्राम-भावनगर स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09530 भावनगर-ढोला स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09529 ढोला-भावनगर स्पेशल जिसे पहले 01 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09211 गांधीग्राम-बोटाड स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09212 बोटाद-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 09213 बोटाद-ध्रांगध्रा स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09214 ध्रांगध्रा-बोटाद स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
Reported By:
सौरभ पांडेय
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Mar 27, 2024
08:18 PM IST
08:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़