Election Special Trains: देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, चुनावों की तारीख का एलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी कमर कस ली है. राजनेता अपने-अपने स्तर पर लोगों को लुभाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही अपने क्षेत्र के लोगों को सहूलियत देने के लिए लगातार ट्रेनों की भी मांग की जा रही है. श्रीगंगानगर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली गाड़ियों में ऐसे ही एक्स्ट्रा स्टॉपेज को बढ़ाया गया है. 

इस रूट पर बढ़े गाड़ियों के स्टॉपेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मंगलवार से दोनों तरफ से बिसाऊ स्टेशन पर दो-दो मिनट रुकेगी. वहीं बठिण्डा-जयपुर स्पेशल 22 फरवरी से, जयपुर-बठिण्डा स्पेशल 21 फरवरी से दोनों तरफ से श्री रामगढ़ हॉल्ट स्टेशन पर एक-एक मिनट, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 21 फरवरी से दीपलाना स्टेशन पर एक मिनट, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल जोधपुर-दिल्ली 21 फरवरी से दीपलाना स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी. 

इसी प्रकार सराय-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों तरफ से महेंद्रगढ़ स्टेशन पर दो-दो मिनट रुकेगी. उधर, उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सरसावा स्टेशन पर 8 से 10 मार्च तक 4 ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया जा रहा है. 

ट्रेन नंबर 14888/87 बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस, 14662/61 जम्मूतवी- बाड़मेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14815/16 श्रीगंगानगर- ऋषिकेश-  रीगंगानगर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14717/18 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 8 से 10 मार्च तक दोनों तरफ से 1-1 मिनट सरसावा स्टेशन पर रुकेगी.