बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. पटना में कई जगहों पर पानी भरे होने से रेलवे की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए जहां कुछ ट्रेनों की सेवाओं को कैंसिल कर दिया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट को बदलने का फैसला लिया है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
  • अमृतसर से कोलकाता के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अकाल तख्त एक्सप्रसे को 01.10.2019 को कैंसिल कर दिया गया है.
  • छपरा से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 30.09.2019 को कैंसिल कर दिया गया.
  • फरुखाबाद से छपरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस को 30.09.2019 को कैंसिल कर दिया गया.
  • वाराणसी से सियालदह के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13134 वाराणसी - सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को 30.09.2019 को कैंसल कर दिया गया.  
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
  • हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को 30.09.2019 को गया से मुगलसाय होकर चलाया जाएगा.
  • हावड़ा से हरीद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12369 कुंभ एक्सप्रेस को 30.09.2019 भी गया से मुगलसराय हो कर चलाया जाएगा.
  • जयनगर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस को 30.09.2019 को बरौनी - दानापुर - पाटलीपुत्र हो कर चलाया जाएगा.