इस दौरान बंद रहेगी रेलवे की कंप्यूट्रीकृत आरक्षण सेवा, इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे की ओर से मेंटिनेंस के काम के चलते कंप्यूट्रीकृत यात्री आरक्षण सेवा को 5.35 घंटों के लिए बंर रखने का निर्णया लिया गया है. इस दौरान जहां कंप्यूट्रीकृत आरक्षण सेवा प्रभावित रहेगी वहीं इस दौरान रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा भी बंद रहेगी.
रेलवे की ओर से मेंटिनेंस के काम के चलते कंप्यूट्रीकृत यात्री आरक्षण सेवा को 5.35 घंटों के लिए बंर रखने का निर्णया लिया गया है. इस दौरान जहां कंप्यूट्रीकृत आरक्षण सेवा प्रभावित रहेगी वहीं इस दौरान रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा भी बंद रहेगी.
बंद रहेगा पीआरएस सिस्टम
रेलवे की ओर से इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस के लिए दिल्ली स्थित कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली को 13 जुलाई की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 4.35 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली से संबंधित सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
बंद रहेंगी ये सेवाएं
कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली बंद होने के चलते इस दौरान इंटरनेट बुकिंग, पीआरएस इंक्वायरी, ईडीआर सेवा व रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान सभी पीआरएस पर मौजूद एसएमएस की सेवाएं भी इस दौरान बंद रहेंगी.
यहां उपलब्ध होगी महत्वपूर्ण जानकारी
यदि आपको इस दौरान अपनी ट्रेन या अपनी टिकट का स्टेटस जानना हो तो आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.