Diwali Special Trains: दिवाली में राजस्थान से चलेगी स्पेशल गाड़ी, हावड़ा से भी वन वे ट्रेन का ऐलान, चेक करें टाइम टेबल
Diwali Special Trains, Bhagat Ki Kothi-Bengaluru Special Train: दिवाली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में अब भगत की कोठी से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. जानिए रूट्स और टाइम टेबल.
Diwali Special Trains, Bhagat Ki Kothi-Bengaluru Special Train: दिवाली के मौके पर घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. यात्रियों की भीड़ को काबू पाने के लिए रेलवे द्वारा कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में अब राजस्थान के जोधपुर से भगत की कोठी से भगत की कोठी- बेंगलुरु- भगत की कोठी ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है. इस रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 जनरल श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. साथ ही हावड़ा- दिल्ली वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया गया है. जानिए ट्रेन के शेड्यूल और किन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेनें.
Diwali Special Trains, Bhagat Ki Kothi-Bengaluru Special Train: भगत की कोठी- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल
गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.11.23 से 04.12.23 तक (07 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी. वापसी गाड़ी संख्या 04814,सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.23 से 06.12.23 तक (07 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व सोमवार को चलेगी.
Diwali Special Trains, Bhagat Ki Kothi-Bengaluru Special Train: सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से भगत की कोठी का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 04814 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से शाम 4.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा रास्ते में लूनी, समदड़ी, जालौर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सातारा, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि, धरवाड़, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर टिपट्र व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Diwali Special Trains: हावड़ा- दिल्ली वन वे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
रेलवे द्वारा 03007 हावड़ा-दिल्ली वन वे स्पेशल ट्रेन डानकुनी होकर चलेगी. ये ट्रेन सात नवंबर 2023 को हावड़ा से सुबह 08.35 बजे रवाना होगी. इसके बाद ये आसनसोल 11.15 बजे पहुंचेगी और 11.20 बजे रवाना होगी. जसीडीह में ये ट्रेन 12.51 बजे पहुंचकर 12.53 बजे पहुंचेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रात 10.55 बजे पहुंचकर 11.05 बजे रवाना होगी. ट्रेन आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में पड़ने वाले स्टेशन बर्द्धमान, चित्तरंजन, मधुपुर जं., झाझा, किऊल जं., पटना जं., आरा, बक्सर, प्रयागराज जं. और गोविंदपुरी पर भी रुकेगी.
03:58 PM IST