Diwali Chhath Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा त्योहार में घर जाने वाले पैसेंजर्स को आराम देने के लिए और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 570 स्पेशल फेरों को चलाने का ऐलान किया है. इसके लिए 85 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, जिसमें 42 ट्रेनें पहले ही चलाई जा चुकी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों में AC स्पेशल, एसी, स्लीपर और जनरल कोच के मिक्स कंपोजिशन वाली ट्रेनों और अनरिजर्व्ड  स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. दिवाली, छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें मुंबई, पुणे, नागपुर आदि से देश के हर कोने के लिए चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के लातूर, सावंतवाड़ी रोड, नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, नांदेड़ और अन्य स्थानों के लिए भी 108 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. 

नॉर्थ इंडिया के लिए 378 ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि उत्तर भारत की तरफ जाने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे दानापुर, गोरखपुर, छपरा, बनारस, समस्तीपुर, आसनसोल, अगरतला, संतरागाछी और अन्य स्थानों जैसे विभिन्न स्थानों के लिए 378 फेरे गाड़ियां चला रहा है. इन 378 फेरों में से 132 मुंबई से, 146 पुणे से और बाकी अन्य स्थानों से चलाई जा रही हैं. 

दक्षिण के लिए इतनी ट्रेनें

दक्षिण की ओर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए सेंट्रल रेलवे करीमनगर, कोचुवेली, काजीपेट, बेंगलुरु और अन्य डेस्टिनेशन जैसे विभिन्न स्थानों के लिए 84 सेवाएं चला रहा है. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पैसेंजर्स को अपनी यात्रा की योजना बनाने में मददगार होंगी, ताकि वे अपने डेस्टिनेशन तक पहले से पहुंच सकें और घर पर रहकर त्योहार मनाएं. 

शुरू हो गई है बुकिंग

इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री अपनी सुविधाजनक तारीख से टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.