Digital Payment at Railway Station: भारतीय रेलवे देश में ट्रांसपोर्टेशन का एक बहुत बड़ा साधन है. हर दिन करोड़ों लोग सफर करने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए रेलवे स्टेशन पर भी पैसेंजर्स को कई सारी सुविधा दी जाती हैं. डिजिटल पेमेंटर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेने से लेकर सामान खरीदने तक सभी चीजों में UPI को भी प्रमोट किया जाता है. लेकिन क्या हो अगर रेलवे स्टेशनों पर कैश के बजाए सिर्फ UPI पेमेंट ही लिया जाए. 

सिर्फ UPI से होगा स्टेशनों पर भुगतान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, बीते दिनों ऐसी ही खबर आई, जिसमें ये कहा गया है कि उत्तर रेलवे अपने स्टेशनों पर 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट लेगी. लेकिन क्या वास्तव में रेलवे स्टेशनों पर कैश का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.

 

नॉर्दन रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल की खबर सही नहीं है. रेलवे डिजिटल पेमेंट सहित सभी प्रकार के पेमेंट मोड को स्वीकार कर रही है. 

इस लेटर से हुआ कंफ्यूजन

दरअसल, उत्तर रेलवे ने 13 मई को एक लेटर लिखकर बताया कि रेलवे के सभी वेंडर्स और केटरिंग यूनिट के पास डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा होनी चाहिए. इस लेटर में ये कहा गया था कि 100 फीसजी केटरिंग यूनिट के पास पेमेंट की सुविध होनी चाहिए. लेकिन इसका आशय ये निकाला गया है कि रेलवे 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट की बात कह रही है.