कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें हुईं लेट, कई ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल; देखें लिस्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली में खराब मौसम गहरे कोहरे का असर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे 'बेहद गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली में खराब मौसम गहरे कोहरे का असर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, सभी एयरलाइंस ने भी अपने पैसेंजर्स को मौसम का ख्याल रखकर उड़ान भरने की सलाह दी है.
देरी से चल रही हैं ये 28 ट्रेनें
दिल्ली में एयर क्वालिटी के खराब होने और घने कोहरे के कारण सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, दिल्ली से जाने वाली करीब 11 गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है.
एयरलाइन कंपनियों ने जारी की सलाह
खराब मौसम को देखते हुए स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियों ने भी पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी जारी की है.
जहरीली हुई दिल्ली की हवा
आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के विभिन्न स्तर दर्ज किए गए, नोएडा की हवा 384 एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में थी, फरीदाबाद में 320 एक्यूआई को 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद और गुरुग्राम को क्रमशः 400 और 446 के एक्यूआई के साथ 'गंभीर' स्थितियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभान ने भी जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे ने दृश्यता को काफी कम करके स्थिति को और भी खराब कर दिया है. कोहरे और जहरीली हवा के संयोजन ने उड़ान संचालन को बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर देरी हो रही है.
प्रदूषण पर अंकुश लगाने के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली धुंध में डूबी हुई है. स्थानीय लोग शहर को "गैस चैंबर" के रूप में बता रहे है. स्थिति बद से बदतर हो गई है और नागरिकों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ठंडी हवा के आने से स्वास्थ्य संकट बढ़ गया है.