दिल्ली में ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. राजधानी में ठंड से कोहरा भी छाया हुआ है. ठंड और शीतलहर के चलते दिल्ली में लगातार ट्रेनें लेट चल रही है. आज 13 जनवरी को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर आने-जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही है. इसके अलावा दिल्ली आने वाली ट्रेनें 1 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें स्वराज एक्सप्रेस, ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस और नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही हैं.   

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एनसीआर में शनिवार और रविवार के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी है. 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

दिल्ली में ठंड का कहर

IMD ने शनिवार को पूर्वानुमान लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 जनवरी को भीषण शीतलहर चलने की संभावना है, जो रविवार 14 जनवरी को कम हो जाएगी. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी रविवार, 14 जनवरी तक भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. IMD ने शनिवार, 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.