DMRC Airport Express Line: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के रास्ते नयी दिल्ली को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने वाली 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति गुरुवार से 100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे कर दी गई है. डीएमआरसी ने यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) से अनिवार्य मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ाने का निर्णय लिया गया. DMRC ने कहा कि परिचालन गति बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा करने से यात्री अब नयी दिल्ली स्टेशन से हवाई अड्डे (टी-3) तक लगभग 16 मिनट में पहुंच सकते हैं. 

15 मिनट में पहुंचे राजीव कांग्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने एक बयान में कहा, "स्पीड को बढ़ाने से एयरपोर्ट से शहर के सेंटर में स्थित राजीव चौक की दूरी काफी कम हो गई है, जहां अब 15 मिनट में पहुंचा जा सकता है. इस वृद्धि के बाद नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा का कुल समय लगभग 20 मिनट होगा."

बयान में कहा गया है, "आने वाले दिनों में अंततः 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा लागू होने के बाद, पूरे एईएल पर यात्रा का कुल समय घटकर केवल 19 मिनट रह जाएगा."

DMRC द्वारा फेज चार में एयरोसिटी-तुगलकाबाद सिल्वर लाइन कॉरिडर का काम चल रहा है. रविवार को जारी बयान के मुताबिक अभी तक के सभी फेजों में से फेज चार पर सबसे लंबा स्टेशन बनेगा. इसकी लंबाई 289 मीटर होगी.  दिल्ली मेट्रो के मुताबिक फेज चार में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन की सामान्य लंबाई 225 मीटर है. 

DMRC बनाएगी 23 मीटर की गहराई पर बनेगा स्टेशन

डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि इसकी व्यापक लंबाई को अनुमानित यात्री यातायात को समायोजित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में इस स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और गुरुग्राम, मानेसर और अलवर को जोड़ने वाले आरआरटीएस कॉरिडोर से कनेक्टिविटी की सुविधा होगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच बिना रुके संपर्क सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन 23 मीटर की गहराई पर बनेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें