दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो में फ्री WiFi शुरू, ट्रेन में इंटरनेट देने वाला भारत दुनिया का चौथा देश
ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाई-फाई सेवा पहले से उपलब्ध है.
Delhi Metro Free WiFi:आम ट्रेन के साथ महानगरों में दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन (Metro Train) लगातार आधुनिक हो रही है. तमाम आधुनिक सुविधायों से लैस दिल्ली की एयरपोर्ट मेट्रो ट्रेन में अब एक और सुविधा शुरू हुई है. नई दिल्ली मेट्रो की एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Metro) मेट्रो में अब मुसाफिर फ्री वाई-फाई की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोशन (DMRC) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर हाईस्पीड वाली मुफ्त वाईफाई (Free WiFi) सेवा शुरू की है. दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है. मेट्रो ट्रेन में हाई स्पीड इंटरनेट या वाई-फाई की सुविधा देने में भारत अब चौथा देश बन गया है. भारत से पहले मॉस्को (रशिया), सेंट पीटर्सबर्ग (रशिया), सीओल (कोरिया) और चीन के शंघाई (Shanghai), व्हुआन (Wuhan), ग्वानझाओ (Guangzhou) औऱ शेनज़ेन (Shenzhen) मेट्रो में ही इस तरह की सुविधा है.
एयरपोर्ट मेट्रो लाइन (Airport Metro Line) में सफर करने वाले मुसाफिर अपने स्मार्टफोन (Smartphones) के वाई-फाई नेटवर्क में 'ETROWIFI_FREE'कनेक्ट करके इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं. नेटवर्क कनेक्ट होने के बाद मुसाफिर ट्रेन के भीतर 2 Mbps स्पीड वाली वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एयरपोर्ट लाइन 22.7 किलोमीटर लंबी और इस लाइन पर छह मेट्रो स्टेशन हैं. डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इस सेवा का उद्घाटन एक चलती ट्रेन में किया.
दिल्ली एअरपोर्ट लाइन मेट्रो में फ्री वाई-फाई सुविधा के लिए डीएमआरसी ने रुस की मैक्सिमा डीजीटल (Maxima Digital Pvt), टेक्नोसैट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Technosat India Pvt Limited) और सीफी टेक्नोलॉजीस (Sifi Technologies) के साथ करार किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वाई-फाई सुविधा के लिए कंन्सोर्टियम ने एअरपोर्ट लाइन पर मेट्रो ट्रैक के साथ-साथ 24 किमी की ऑपटिकल फाइबर लाइन, 7 किमी की पॉवर केबल लाइन बिछाई है. इसके साथ ही 44 इन्टरनेट बेस स्टेशन भी तैयार किए हैं.
बता दें कि ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाई-फाई सेवा पहले से उपलब्ध है.
(रिपोर्ट- संजीव शर्मा/ नई दिल्ली)