नवरात्रि के मौके पर मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है. आज साहिबाबाद में पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत (Namo Bharat) को हरी झंडी दिखा दी है. पीएम ने इसके बाद नमो भारत में सफर भी किया. शनिवार 21 अक्‍टूबर से आम नागरिक भी इस ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे. आइए जानते हैं कि नमो भारत का क्‍या होगा रूट, किराया और स्‍पीड.

क्‍या होगा रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रथम चरण में नमो भारत 17 किलोमीटर लंबे प्रायॉरिटी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी. इस बीच 5 स्‍टेशन होंगे. ये स्‍टेशन हैं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो. बता दें कि दिल्‍ली-मेरठ कॉरिडोर का पूरा नेटवर्क 82 किलोमीटर लंबा है, जिसमें करीब 25 स्‍टेशन होंगे. ये गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए 1 घंटे से कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा. ये अभी निर्माणाधीन है. आज इस ट्रेन के पहले फेज का उद्घाटन किया गया है.

 

कितना होगा किराया

नमो भारत में कई तरह के कोच दिए गए हैं. कोच के हिसाब से इनका किराया निर्धारित किया गया है. नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच की बात करें तो इसमें सीटों की संख्या 62 होगी. इसमें फुल रेस्ट की सुविधा है, इसका न्यूनतम किराया 40 रुपए होगा और अधिकतम 100 रुपए होगा. वहीं स्टैंडर्ड कोच की बात करें तो इसका मिनिमम किराया 20 रुपए है और अधिकतम 50 रुपए है.

स्‍पीड और समय

रैपिड ट्रेन की स्‍पीड वंदे भारत की टक्‍कर में होगी. इसकी अधिकतम स्‍पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी. हालांकि औसत गति कम होगी. पहली ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी और आखिरी रात 11 बजे तक. रैपिड ट्रेन हर 15 मिनट पर उपलब्‍ध होगी. ऐसे में आने वाले समय में दिल्‍ली से मेरठ आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी.

ट्रेन में सुविधाएं

इस ट्रेन में एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. यह प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कोच होगा. इसके अलावा ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं. साथ ही, प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं. रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. 

हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं. ट्रेन के प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी. दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम कोच होगा.दोनों ओर से पहली रेलगाड़ी छह बजे और अंतिम सेवा रात 11 बजे उपलब्ध रहेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें