Vande Bharat Express: कल राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, यहां देख ले टाइमिंग, रूट, शेड्यूल, किराया सबकुछ
Delhi-Jaipur Vande Bharat Express: पीएम मोदी 12 अप्रैल को दिल्ली-जयपुर-अजमेर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. आइए देखते हैं इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल.
Delhi-Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर के रास्ते पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. पीएम मोदी 12 अप्रैल को इस रूट पर राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को 11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bhaear Express) ट्रेन को जयपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. PMO के मुताबिक, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
क्या होगा वंदे भारत ट्रेन का रूट
Vande Bhaear Express ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी.
1 घंटे कम हो जाएगा समय
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bhaear Express) अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bhaear Express) उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.
क्या है ट्रेन का पूरा टाइम टेबल?
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर हफ्ते में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी. गाड़ी संख्या 20977 ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 मिनट पर चलेगी. जिसके बाद 7.50 पर जयपुर, 9.35 पर अलवर, 11.15 पर गुड़गांव और 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 20978 ट्रेन 18.40 से दिल्ली कैंट से निकलेगी. जिसके बाद 18.51 पर गुड़गांव, 20.17 पर अलवर, 22.05 पर जयपुर और 23.55 पर अजमेर पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें