बाढ़ में डूबी दिल्ली की सड़कें, एक हफ्ते में करीब 400 ट्रेनें प्रभावित, CM Kejriwal ने की इन रास्तों से बचने की अपील
Delhi Flood Update: दिल्ली में यमुना के जलस्तर बढ़ने और ओल्ड रेलवे ब्रिज के बंद के कारण पिछले एक हफ्ते में करीब 400 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
Delhi Flood Update: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो चुकी है. पुराने लोहे का पुल पर यमुना रिकॉर्ड 208.53 के लेवल पर पहुंची हुई है. बाढ़ के बीच पुरानी दिल्ली से ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित है. पिछले एक हफ्ते में करीब 400 पैसेंजर ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं. 13 जुलाई को 32 ट्रेनें कैंसिल हैं. वहीं 9 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और 21 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हैं. दिल्ली में यमुना का लेवल बढ़ने से दिल्ली में भारी वाहनों के एंट्री पर भी रोक लगाई गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना नदी के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल न करने की अपील की है.
दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में राज्य सरकार ने सिंधु बार्डर सहित शहर की चारों सीमाओं से आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को छोड़कर भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ट्विटर पर परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ''यमुना नदी में असामान्य रूप से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट न जाकर सिंघू बॉर्डर पर ही रुक जायेंगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं जैसे खाद्य पदार्थ और पेट्रोलियम उत्पादों को लाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.''
इन रास्तों पर न जाने की अपील
यमुना में जलस्तर के 208.48 मीटर तक बढ़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को नदी के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल न करने को कहा.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46 मीटर पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जलस्तर के कारण, पानी यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें. जिन आबादी वाले इलाकों में पानी भरा है, वहां से लोगों को निकाला जा रहा है. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सर्वाधिक जरूरी है."
यमुना मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश व निकास बंद, मेट्रो की गति सीमित की गई : DMRC
यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण मेट्रो की 'ब्लू लाइन' पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी गति भी सीमित कर दी गई है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यमुना में पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है और इससे 1978 का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूट गया. इससे तटों के पास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ट्वीट किया, "यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण मेट्रो की ब्लू लाइन पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. स्टेशन पर मेट्रो बदलने की सुविधा उपलब्ध है और ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें