दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत में सर्दी और कोहरे ने लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है. एक तरफ ठिठुरन के चलते लोगों का हाल बेहाल है, वहीं कोहरे और लो विजिबिलिटी ने आवागमन को प्रभावित कर दिया है. कई राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स और ट्रेनें इसके चलते प्रभावित हुई हैं. कई उड़ानों को रद्द भी किया गया है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स 120 उड़ानों का आगमन और प्रस्‍थान प्रभावित हुआ है. इसके अलावा 53 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्‍याएं झेलनी पड़ रही है. अगर आप भी फ्लाइट से जर्नी करने वाले हैं, तो एक बार फ्लाइट का स्‍टेटस चेक करने के बाद ही घर से निकलें.

ट्रेन यात्रियों को भी परेशानी

घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. इसने ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया है. दिल्‍ली के तमाम स्‍टेशनों पर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं और देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक फिलहाल कोहरे के कारण 20 ट्रेनें देर से चल रही हैं.

उत्‍तर भारत में जारी है ठंड का प्रकोप

बता दें कि इन दिनों दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में ठंड का प्रकोप बरकरार है. हालांकि दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान बुधवार को करीब 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार अभी इस पूरे हफ्ते में दिल्‍ली में  कोहरे और ठंड का असर जारी रहेगा. इस बीच न्‍यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के आसपास रहने की उम्‍मीद है, हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. ये इस हफ्ते के आने वाले दिनों में 20-22 डिग्री तक पहुंच सकता है.