Dehradun Delhi Vande Bharat Express: देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह 11 बजे एक वर्चुअल प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे कि सैलानियों को उत्तराखंड में आने में और आसानी होने वाली है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी समेत कई सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है. 

देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली के बीच का ये रास्त वंदे भारत ट्रेन 4.30 घंटे में पूरा करने वाली है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत सुबह 7 बजे देहरादून से निकलकर दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी. 

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रास्ते में हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. ये एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 

गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी में भी आ रही है वंदे भारत ट्रेन

देहरादून के अलावा नॉर्थ ईस्ट को भी अगले कुछ दिनों में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलने वाली है. ये ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलने वाली है. 

न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस

कटिहार, पूर्वोत्तर सीमांत के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक संजय चिलवारवार ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत को जल्द ही न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलने वाली अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिलेगी. यह ट्रेन (अप-22227-डाउन-22228) न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी, जो 6 घंटे के भीतर लगभग 410 किमी की दूरी तय करेगी. ट्रेन सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और असम के गुवाहाटी पहुंचेगी.