Train Cancellation: राजस्थान की इन ट्रेनों पर बिपरजॉय का साया, इन गाड़ियों का रूट्स डायवर्ट, कई रद्द
Train Cancellation, Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! बिपरजॉय तूफान के कारण कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स भी डायवर्ट कर दिए गए हैं. यहां पर चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Route Divert: बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण जोधपुर में भारी बारिश हो रही है. इस कारण जोधपुर मंडल में भारी बरसात के कारण सुरक्षा एवं संरक्षा ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा रेल सेवाओं को मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है. गौरतलब है कि बिपरजॉय तूफान के कारण लोगों को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कई फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है.
Train Cancellation, Route Divert: इन रूट्स की ट्रेनें रहेंगी रद्द
18 जून 2023 को भगतकी कोठी-दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14807), दादर-भगतकी कोठी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14808), जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14819), साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14820), जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल (ट्रेन संख्या 04841), भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल (04842), जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14893) रद्द रहेगी. इसके अलावा 19 जून 2023 को पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14894) को कैंसिल कर दिया गया है.
Train Cancellation, Route Divert: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
17 जून 2023 को चल चुकी गाड़ी बीकानेर-दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12489) जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन अहमदाबाद होकर संचालित होगी. बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 09038) परिवर्तित मार्ग समदूड़ी-लूनी मारवाड़ जंक्शन अहमदाबाद होकर संचालित होगी. जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा (ट्रेन संख्या 14803) जोधपुर लूनी-मारवाड़ जंक्शन साबरमती होकर संचालित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
17 जून 2023 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलवे (ट्रेन संख्या 22483) परिवर्तित मार्ग लूनी-मारवाड़ जंक्शन पालनपुर-गांधीधाम होकर संचालित होगी.