मध्य रेलवे (Central Railway) ने कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की सर्विस पर रोक लगाने का फैसला किया है. लोकल एसी ट्रेन (AC local trains) की सर्विस 20 मार्च, शुक्रवार से 31 मार्च तक कैंसिल रहेगी. पश्चिम रेलवे ने भी एसी लोकल ट्रेन सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद करने का ऐलान किया है. एसी लोकल के साथ मध्य रेलवे ने 30 और उपनगरीय ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे ने कहा है कि लोकल एसी के स्थान पर साधारण ट्रेन सेवाएं दी जाएंगी. पश्चिम रेलवे चर्चगेट और विरार के बीच 12 वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करता है और मध्य रेलवे हर दिन इस गलियारे पर 16 एसी ट्रेनों का परिचालन करता है.  एसी लोकल ट्रेन सेवाओं के स्थान पर साधारण ट्रेन सेवाएं दी जाएंगी.

मध्य रेलवे ने 30 और उपनगरीय ट्रेनों को भी एक अप्रैल तक रद्द कर दिया है.

इस बीच भारतीय रेल (Indian Railways) की सेवाओं पर भी कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे का असर दिखने लगा है. बड़ी संख्या में रेल यात्री अपनी यात्राओं को कैंसिल कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ट्रेनों में टिकट कैंसिल होने के चलते रेलवे ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

Central Railway ने मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. 

प्लेटफॉर्म टिकट महंगे हुए

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल ने भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. रेलवे के दिल्ली मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने का ऐलान किया. इस फैसले से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार , निजामुद्दीन सहित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगा हो जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंडियन रेलवे ने देशभर में कुल 135 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है. वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात में भी कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. इनमें अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, पाटन, साबरमती, ऊंझा, सिद्धपुर, समाख्याली रेलवे स्टेशन शामिल हैं.