करगिल युद्ध के बारे में यदि आपको है जानकारी, ऐसे जीत सकते हैं हजारों रुपये
रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत कर रहा है. इस क्विज का उद्देश्य युवाओं और लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना है. यह क्विज कार्यक्रम 4 अगस्त, 2019 तक चलेगा. क्विज का संचालन MyGov.in (https://quiz.mygov.in) प्लेटफार्म पर किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के तहत हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ही सवाल पूछे जाएंगे. क्विज की अवधि 5 मिनट की होगी और इसमें अधिकतम 20 प्रश्न पूछे जायेंग.
रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत कर रहा है. इस क्विज का उद्देश्य युवाओं और लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना है. यह क्विज कार्यक्रम 4 अगस्त, 2019 तक चलेगा. क्विज का संचालन MyGov.in (https://quiz.mygov.in) प्लेटफार्म पर किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के तहत हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ही सवाल पूछे जाएंगे. क्विज की अवधि 5 मिनट की होगी और इसमें अधिकतम 20 प्रश्न पूछे जायेंग.
क्विज के लिए 10 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे.
- पहला पुरस्कार 25,000 रुपये
- दूसरा पुरस्कार 15,000 रुपये
- तीसरा पुरस्कार 10,000 रुपये
- सांत्वना पुरस्कार (सात) 5,000 रुपये (प्रत्येक)
विजेताओं को मिलेगा प्रमाण पत्र
शीर्ष 100 विजेताओं को रक्षा मंत्रालय प्रमाणपत्र प्रदान करेगा और उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2019 के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
नियम व शर्तें –
- 14 वर्ष या उससे अधिक उम्र के केवल भारतीय नागरिक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
- विजेता चयन करने का आधार है – कम से कम समय में अधिक से अधिक सही उत्तर देना। 5 मिनट की अवधि में 20 प्रश्न पूछे जायेंगे.
- एक व्यक्ति क्विज में एक ही बार भाग ले सकता है.
- प्रतियोगी को अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, पत्राचार का पता, ई-मेल और मोबाइल नम्बर का विवरण देना होगा.
- क्विज के परिणाम की घोषणा के पश्चात विजेताओं को अपनी पहचान, आयु, पता आदि के मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। जमा न करने की स्थिति में चयन रद्द माना जाएगा.
- एक मोबाइल नम्बर और एक ई-मेल का दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता.
- किसी अनुचित/ गलत तरीके में इस्तेमाल की जानकारी मिलने पर प्रतियोगी की उम्मीदवारी को रद्द माना जाएगा। इस संबंध में क्विज के आयोजक को अंतिम अधिकार होगा.