Confirm Train Ticket: भारतीय रेलवे हर दिन 10 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेन चलती हैं, जिनमें करोड़ों पैसेंजर रोजाना सफर करते हैं. फिर भी कई बार त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन बहुत जल्द ट्रेनों में वेटिंग टिकट की झिकझिक खत्म होने वाली है. रेलवे ने कहा कि बहुत जल्द ट्रेनों में सभी को कंफर्म टिकट मिलेगी. रेलवे ट्रेनों में सीटों की डिमांड और सप्लाई के अंतर को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. 

इस साल तक सबको मिलेगी कंफर्म टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि साल 2031-32 तक ट्रेनों में वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में रिजर्व सीटों की डिमांड और सप्लाई का अंतर पूरा कर पाने का लक्ष्य रखा गया है. 

रेलवे बना रही है सुपर ऐप

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके पहले बताया कि हम रेलवे के लिए सुपर ऐप बनाने जा रहे हैं, जिसमें रेलवे से जुड़ी जितनी भी सुविधाएं हैं. जैसे आपको देखना है कि कौन सी ट्रेन कहां से कहां जा रही है, टिकट लेना हो, रिजर्व या अनरिजर्व हो. रिजर्व हो तो IRCTC का उपयोग करके और अनरिजर्व हो तो लाइन में लगना ना पड़े. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर एक सुपर ऐप बनाने जा रहे हैं. जिससे आपकी जिंदगी में रेलवे का एक नया एक्सपीरियंस हो. इस ऐप को बनाने में करीब 4 से 5 महीने लग सकते हैं.