रेलवे देने जा रही सीनियर सिटीजन को किराए में छूट? रेल मंत्री ने दे दी संसद में ये जानकारी, आप भी जान लें पूरी बात
Railway Minister Ashwini Vaishnaw Statement: भारतीय रेल (Indian Railway) की सुविधा के तहत सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इन रियायतों को लेकर खबर आई थी, जिसके बाद अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संसद में इसे लेकर ताजा जानकारी सामने की है.
Railway Minister Ashwini Vaishnaw Statement: हाल ही के दिनों ये खबरें आई थीं कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) में सीनियर सिटीजन को रियायतें मिलने वाली हैं. भारतीय रेल (Indian Railway) की सुविधा के तहत सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इन रियायतों को लेकर खबर आई थी, जिसके बाद अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संसद में इसे लेकर ताजा जानकारी सामने की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद (Parliament) में साफ कर दिया है कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत फिलहाल (No Concession for Senior Citizen) बहाल नहीं की जा रही है. इसका मतलब ये हुआ कि अब रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में डिस्काउंट या छूट नहीं मिलेगी.
संसद में रेल मंत्री (Rail Minister) ने दिया ये जवाब
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के सवालों का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे का पेंशन और वेतन का बिल बहुत ज्यादा है. इसके अलावा पिछले ही साल भारतीय रेल ने यात्री संबंधी सेवाओं के लिए 59000 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कोरोना शुरू होने के बाद से बंद हो गई थी सेवा
बता दें कि कोरोना की शुरुआत के बाद से रेलवे ने इस छूट को बंद कर दिया था. रेल मंत्री ने संसद में इस बारे में जवाब दिया है और जवाब में रेलवे की ओर से किए जा रहे खर्च को भी जुड़वाया है. अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि पिछले ही साल सब्सिडी के लिए 59000 करोड़ रुपया खर्च किया गया था.
इसके अलावा रेलवे की ओर से हर साल पेंशन के तौर पर 60000 करोड़ और वेतन पर 97000 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है. इसके अलावा ईंधन पर 40000 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. इसके अलावा Ashwini Vaishnaw ने ये भी कहा कि यात्रियों को रेलवे की ओर से नई सुविधाएं दी जा रही है.
हर यात्री को मिल रही छूट - Ashwini Vaishnaw
संसद में एक दूसरे सांसद सुरेश धनोरकर के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि हर यात्री को टिकट में करीब 55 फीसदी की छूट (Discount on Rail Tickets) दी जा रही है.
रेल मंत्री ने बताया कि एक यात्री के सफर में रेलवे का औसतन 1.16 रुपए का खर्च आता है. उन्होंने आगे बताया कि ये हालांकि यात्रियों से किराया सिर्फ 40-48 पैसे ही लिया जाता है. बता दें कि सुरेश धनोरकर ने सवाल किया था कि क्या वरिष्ठ नागरिकों और परमिट प्राप्त पत्रकारों को रियायत मिलना कब शुरू होगा.
03:09 PM IST