Indian Railways: ज्यादातर भारतीय अपने लंबे सफर के लिए रेलवे का ही सहारा लेते हैं. ऐसे में सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने काजीपेट और दादर के बीच कई वीकली समर स्पेशल ट्रेन (Weekly Summer Special Train) को चलाने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे ने गर्मी के मौसम में ट्रेनों में पैसेंजर्स की भारी भीड़ को कम करने के लिए काजीपेट और दादर के बीच 22 वीकली समर स्पेशन ट्रेन को चलाने का निर्णय किया है. इन वीकली समर स्पेशल ट्रेन से इन रूट्स पर चलने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

यहां रही लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 - 07195 - प्रत्येक बुधवार को चलने वाली विजयवाड़ा-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल को 25 मई से 29 जून के बीच चलाया जाएगा. यह ट्रेन बुधवार को शाम 5 बजे काजीपेट से निकलकर अगले दिन 1.25 बजे दादर पहुंचेगी. 

2 - 07196 - प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली मुंबई दादर-काजीपेट स्पेशल फेयर ट्रेन को 26 मई से 30 जून के बीच चलाया जाएगा. यह ट्रेन गुरुवार को रात 9.45 बजे निकलकर अगले दिन 8 बजे तक काजीपेट पहुंचेगी. 

3 - 07197 - प्रत्येक शनिवार को चलने वाली काजीपेट-मुंबई दादर सेंट्रल स्पेशल फेयर समर ट्रेन को 28 मई से 25 जून तक चलेगी. यह ट्रेन शनिवार को रात 11.30 बजे काजीपेट से निकलकर रविवार को 1.25 बजे दादर पहुंचेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दूसरी रूट्स पर भी किया विस्तार

सेंट्रल रेलवे ने दादर-काजीपेट के अलावा अन्य दूसरी रूट्स पर भी समर स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है. इससे पहले Central Railway ने मुंबई-रीवा और पुणे-जबलपुर के बीच भी वीकली समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) का विस्तार किया है.