Central Railway Flexible Working Hours System: अगर आप मुंबई में रहते हैं या वहां काम करते हैं तो आपको पता होगा कि पीक आवर्स में सफर करना कितना मुश्किल होता है. पीक आवर्स सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर शाम 8-9 बजे तक होता है. इस बीच सफर करने वालों को मुंबई लोकल पर चढ़ना भी एक टास्क के बराबर होता है. इसी को लेकर रेलवे ने एक नया प्लान तैयार किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है प्लान.
रेलवे की फ्लेक्सिबल वर्क hours की शुरुआत
रेलवे ने मुंबई लोकल की भीड़ में फंसने से बचाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने नया फ्लेक्सी शेड्यूल लॉन्च किया है. मुंबई रेलवे नेटवर्क में भीड़ को नियंत्रित करने, यात्री सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए मुंबई डिवीजन के सेंट्रल रेलवे की फ्लेक्सिबल वर्क hours की शुरुआत की है. इसके साथ ही रेलवे नेटवर्क पर यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने लिखी 350 ऑफिसेज को चिट्ठी लिखी है.
इन संस्थाओं में भेजा गया पत्र
"लेटर के अनुसार फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स (work hours) को लागू करने की गुजारिश, ऑफिसेज में लगभग सभी प्राइवेट सेक्टर और सरकारी दफ्तर शामिल" प्राइवेट ऑफिसेज, PSUs और बैंक भी शामिल है. रेलवे ने पिक hours में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्राइवेट और सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को फ्लेक्सिबल वर्क hours अपनाने की गुजारिश की है. रेलवे ने लगभग 350 प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को चिट्ठी लिखी है.
सेंट्रल रेलवे लेकर आई दो नए वर्किंग शेड्यूल
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि मुंबई डिविजन, सेंट्रल रेलवे ने कर्मचारियों के लिए दो नए वर्किंग स्लॉट तय किए हैं. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से लेकर शाम 5:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से शाम 19:45 बजे तक होगी.