Central Railway Trains: मध्य रेलवे मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच नई ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है. यहां चेक करें डीटेल. यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 15182 एलटीटी-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18.12.2023 से प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे मऊ पहुंचेगी.  ट्रेन संख्या 15181 मऊ-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 16.12.2023 से प्रत्येक शनिवार को मऊ से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इन जगहों पर रहेगा हॉल्ट जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का हॉल्ट एलटीटी, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हरदा, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाहूं, जौनपुर, शाहगंज, खोरासों रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद और मऊ होगा.   ये है ट्रेन की डीटेल इस ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच हैं. जिसमें 2 एसी II टियर, 6 एसी III टियर इकोनॉमी, 7 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिन से शुरु होगी टिकट बुकिंग

आरक्षण (Reservation): इस ट्रेन संख्या 15182 के लिए बुकिंग 14.12.2023 से शुरु हो जाएगी. अगर आप इस ट्रेन की टिकट के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in जाकर 14 दिसंबर से बुकिंग कर सकते हैं. इस ऐप से मिलेगी जानकारी किसी भी विशेष जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं.  इसके अलावा आपको ट्रेन के समय के बारे में विस्तार से जानना है तो NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.