बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम कर रही संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन NHSRCL ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अपने दफ्तर में किसी के पानी मांगने पर आधा ग्लास पानी ही देने का आदेश दिया है. पानी बरबाद न हो इसके लिए NHSRCL ने ये अभियान शुरू किया है.

 
बुलेट ट्रेन के दफ्तर में शुरू हुआ ये कैंपेन
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक दुनिया की दो तिहाई आबादी को साफ पीने का पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए NHSRCL ने 'Half Glass full Campaign' शुरू किया है.  
 
मांगने पर मिलेगा आधा गिलास पानी
'Half Glass full Campaign' के तहत नेश्नल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में पानी मांगने पर आधा गिलास पानी ही दिया जाएगा. अगर किसी को ज्यादा प्यास लगी है तो वो और पानी मांग सकता है.
 
लाखों लीटर पानी बचाने का है प्लान
एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 1.4 करोड़ लीटर साफ पानी हर साल लोग गिलास में छोड़ देते हैं. यह पानी पूरी तरह से बरबाद हो जाता है. इस पानी को बचाने के लिए ही 'Half Glass full Campaign' अभियान शुरू किया गया है.