बुलेट ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, इन स्टेशनों पर चल रहा तेजी से काम, देखें वीडियो
Bullet Train in India: बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से मशहूर मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसको लेकर NHSRCL ने एक वीडियो जारी किया है.
Bullet Train in India: बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से मशहूर मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का काम काफी तेजी से चल रहा है. मुंबई के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर हो रहे काम को लेकर NHSRCL ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि जारी किया वीडियो स्टेशन कंस्ट्रक्शन ने रफ्तार पकड़ी है.
जानें इसकी खासियत इस कॉरिडोर पर 24 नदी पुल हैं, जिसमें से 20 गुजरात और 4 पुल महाराष्ट्र में हैं. भारतीय रेलवे की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NHSRCL का कहना है कि पहला पुल पूर्णा नदी पर, दूसरा मिन्धोला नदी पर और तीसरा पुल अंबिका नदी पर बनाया गया है. कितना आएगा खर्च इस परियोजना में करीब 3681 करोड़ का खर्च आएगा. इसके लिए 559 लेबर एक साथ दिन रात मेहनत कर रहे हैं. क्या होगी स्पीड नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी और मुंबई-अहमदाबाद के बीच की पूरी दूरी को केवल 127 मिनट में तय करेगी. बुलेट ट्रेन का रूट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर, बुलेट ट्रेन (Bullet Train) अंतिम गंतव्य, अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन तक जाएगी. यह गुजरात के आठ जिलों, महाराष्ट्र के तीन जिलों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव से होकर गुजरेगी. बुलेट ट्रेन एक दर्जन स्टेशनों मुंबई-बीकेसी, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी.