रेलवे के लिए सरकार ने खोला खजाना, बजट में रिकॉर्ड कैपेक्स, अश्विनी वैष्णव ने बताया कहां होंगे खर्च
Budget 2024, Railway Allocation:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया है. बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) एलोकेशन किया गया है.
Budget 2024, Railway Allocation: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया है. बजट भाषण में रेलवे को लेकर भले ही बड़ी घोषणा नहीं की है. हालांकि, रेलवे को रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) एलोकेशन किया गया है. गौरतलब है कि 2014 के समय रेलवे का कैपेक्स 35000 करोड़ रुपए होता था. कैपेक्स का बड़ा हिस्सा रेलवे की सुरक्षा के के लिए खर्च किया जाएगा. साथ ही इस वर्ष करीब 39000 रेलवे जॉब दी जाएगी.
Budget 2024, Railway Allocation: अश्विनी वैष्णव ने कहा- 'रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अपग्रेडेशन पर होगा फोकस'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अपग्रेडेशन पर फोकस होगा. सुरक्षा पर सबसे बड़ा खर्च किया जाएगा. पांच हजार किलोमीटर लाइन पर कवच सिस्टम लगाने की तैयारी की जाएगी. कोच का अपग्रेड होगा. साथ ही वंदे भारत, स्लीपर वंदे भारत जल्द आएगी. रेल मंत्री ने कहा कि भारत में रेलवे का किराया दुनिया में सबसे कम है. उच्च घनत्व नेटवर्क की भीड़ कम करना, देश में लॉजिस्टिक लागत में कमी लाना, यात्री अनुभव और उनकी सुरक्षा को बढ़ाना सरकार के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं.
Budget 2024, Railway Allocation: 1,08,795 करोड़ रुपए सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर होंगे खर्च
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘इस आवंटन का एक बड़ा हिस्सा - 1,08,795 करोड़ रुपये - सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए है, जैसे पुरानी पटरियों को नए से बदलना, सिग्नल प्रणाली में सुधार और फ्लाईओवर तथा अंडरपास का निर्माण, और कवच लगाना.’ उन्होंने कहा कि इन सभी सुरक्षा संबंधी गतिविधियों में कवच लगाना रेलवे की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है. मंत्री के अनुसार स्वचालित ट्रेन-सुरक्षा प्रणाली के उन्नत संस्करण ‘कवच 4.0’ को हाल में अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन से मंजूरी मिली है.
Budget 2024, Railway Allocation: 4275 किमी की दूसरी में बिछाई गई है ऑप्टिकल फाइबर केबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्री ने कहा कि कवच के घटकों में शामिल ऑप्टिकल फाइबर केबल 4,275 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बिछाई गई है और अन्य घटक- जैसे दूरसंचार टावर, ट्रैक आरएफआईडी उपकरण, स्टेशन कवच और लोको कवच भी तेजी से लगाए जा रहे हैं. 2014-2024 के दौरान, रेलवे ने 41,000 रूट किलोमीटर (आरकेएम) का विद्युतीकरण किया है, जबकि 2014 तक केवल 21,413 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया था.
Budget 2024, Railway Allocation: जनरल कोच की बढ़ी डिमांड, कवच 4.0 भी हुआ अप्रूव
रेलवे में जनरल कोच में ट्रेवल की डिमांड बढ़ी है इस चालू वित्त वर्ष में 2500 जनरल कोच के निर्माण का फैसला लिया गया बाद में 10000 कोच का निर्णय लिया गया है. आज बजट में इसका सेंक्शन हुआ है. कवच 4.0 का भी अप्रूवल हुआ है. रेल मंत्री ने कहा है कि UPA के दौरान 411000 रेलवे नौकरियां दी गई , मोदी सरकार ने 20% ज्यादा , 500000 नौकरियां रेल में दी गई है. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के शासन की कड़ी मेहनत और लक्ष्य केंद्रित नजरिये को आगे बढ़ाता है.
09:18 PM IST