Train Accident: बिहार के समस्तीपुर में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन
Train Accident: बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
Train Accident: बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई.
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुट गए. इस घटना के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर दिया.
लोको पायलट के सूझबूझ से टला हादसा
इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया और नजदीकी स्टेशन मास्टर को जानकारी दी. इसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के टूटे हुए कपलिंग को ठीक कर आगे के लिए रवाना किया.
कैसे हुआ हादसा?
ट्रेन के अलग होने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई. सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग के टूटने के कारण यह हादसा हुआ. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ट्रेन को ठीक करके दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है.