Bihar new intercity train: भारतीय रेलवे द्वारा बिहार को खास सौगात मिलने जा रही है. बिहार के बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. इसका उद्धघाटन 15 अप्रैल यानी शनिवार के दिन किया जाएगा. इसका परिचालन बतौर स्पेशल ट्रेन होगा. उद्धघाटन के एक दिन बाद यानी 16 अप्रैल से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. ये ट्रेन हर दिन चलेगी.

Bihar Intercity Special Train: ये होगा बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन (055566) बापूधाम मोतिहारी से दोपहर तीन बजे चलकर शाम आठ बजे तक पाटलिपुत्र पहुंचेगी. ये तीन बजकर आठ मिनट पर जीवधारा, तीन बजकर 20 मिनट पर पिपरा, तीन बजकर 32 मिनट पर चकिया, तीन बजकर 42 मिनट पर महेसी, शाम चार बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरपुर, शाम पांच बजकर 15 मिनट पर रामदयालु नगर, शाम छह बजकर 50 मिनट पर हाजीपुर पहुंचेगी. शाम सात बजकर 05 मिनट पर सोनपुर रुकते हुए ट्रेन रात आठ बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.  

Bihar Intercity Express: बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 16 अप्रैल से किया जाएगा. बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र (गाड़ी सं. 15556) मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2023 से रोजाना बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलकर  06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा,06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रूकते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15555) वापसी में, 16 अप्रैल 2023 से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलकर 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.