Indian Railways: भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) अपने जोन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर तमाम रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में 24 घंटे का मेगा टिकट चेकिंग अभियान (Mega Ticket Checking Drive) चलाया गया. इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 57 रेलवे स्टेशनों और 378 ट्रेनों को कवर किया गया. इस दौरान कुल 14 हजार 145 यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए. रेलवे ने इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में 80 लाख रुपये से भी ज्यादा की वसूली की है.

चेकिंग अभियान में 900 टीटीई और 60 आरपीएफ जवान समेत कई अधिकारी हुए शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में करीब 900 टीटीई, 60 आरपीएफ जवान और 21 कमर्शियल अधिकारियों की तैनाती की गई थी. इनके अलावा हेडक्वार्टर से भी 9 अधिकारियों और 18 कमर्शियल इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे. पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वे अपने जोन के पांचों मंडलों में बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए लगातार टिकट चेकिंग ड्राइव चला रहे हैं और भविष्य में भी इस तरह के मेगा ड्राइव का आयोजन जारी रहेगा.

बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की वजह से होती हैं कई तरह की दिक्कतें

बताते चलें कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की वजह से उस ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की वजह से भारतीय रेलवे को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. भारतीय रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैलिड टिकट के साथ ही ट्रेनों में यात्रा करें ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.