Bhuj-Ahmedabad Vande Bharat Metro Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये वंदे भारत मेट्रो भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. अब रेल मंत्रालय द्वारा इस वंदे भारत मेट्रो का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वंदे मेट्रो ट्रेन कुल 9 स्टेशनों पर औसतन दो मिनट रुकते हुए 5 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी.  वहीं, ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. मेट्रो सेवा से उन हजारों यात्रियों को मदद मिलेगी जो अक्सर इन दोनों स्थानों के बीच यात्रा करते हैं. 

भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी वंदे भारत मेट्रो, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भुज-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन (94802) भुज से सुबह 5:05 मिनट में प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 मिनट में पहुंचेगी.  वापसी में अहमदाबाद -भुज वंदे भारत मेट्रो (94801) अहमदाबाद से शाम 17 :30 मिनट में चलेगी और रात में 23:10 मिनट में भुज पहंचेगी. दोनों तरफ वंदे भारत मेट्रो अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम    , चांदलोदिया, साबरमती स्टेशन पर रुकेगी.  

 

Bhuj-Ahmedabad, Ahmedabad-Bhuj Vande Bharat Metro Time Table

स्टेशन 94802 भुज - अहमदाबाद वंदे मेट्रो

94801 अहमदाबाद - भुज वंदे मेट्रो

भुज प्रस्थान 05:05 आगमन 23:10
अंजार 05:34/05:36 (आ/प्र)

22:18/22:20 (आ/प्र)

गांधीधाम 05:55/06:05 (आ/प्र)

21:50/22:00 (आ/प्र)

भचाऊ 06:36/06:38 (आ/प्र)

21:13/21:15 (आ/प्र)

समखियाली 06:54/06:56 (आ/प्र)

20:55/20:57 (आ/प्र)

हलवद 07:55/07:57 (आ/प्र)

19:49/19:50 (आ/प्र)

ध्रांगध्रा 08:25/08:27 (आ/प्र)

19:19/19:21 (आ/प्र)

वीरमगाम 09:25/09:27 (आ/प्र)

18:26/18:28 (आ/प्र)

चांदलोदिया 10:03/10:05 (आ/प्र)

17:47/17:49 (आ/प्र)

साबरमती 10:15/10:17 (आ/प्र)

17:40/17:42 (आ/प्र)

अहमदाबाद आगमन 10:50 प्रस्थान 17:30

 

100 से 200 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी वंदे भारत मेट्रो, ट्रेन के अंदर होगी ये सुविधाएं

वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को अधिकतम 100 से 200  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा. जिसमें 3 गुणा 3 बेंच-टाइप सिटिंग अरेंजमेंट अधिकतम यात्रियों को आरामदायक सफर का लुत्फ उठाने में मदद करेगी. वहीं, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कोचों में व्हील-चेयर सुलभ शौचालय की सुविधा भी रहेगी. वंदे मेट् ट्रेन की कोच में इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम है. हर कोच में 14 सेंसर के साथ आग और धुएं का पता लगाने वाले सिस्टम लगाए गए हैं.