Vande Bharat Train: बेंगलुरु को मिलने जा रही है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, शुरू हुआ ट्रायल, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Bengaluru Vande Bharat Express Train: बेंगलुरु से धारवाड़ के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. सोमवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ.
Bengaluru Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को एक साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च करने वाले हैं. इसमें से बेंगलुरु धारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bengaluru to Dharwad Vande Bharat Express Train) का ट्रायल रन सोमवार को शुरू हुआ. ट्रेन आज सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई.
इन रूट्स पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train):
- भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- बेंगलुरु हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- मुंबई गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बेंगलुरु धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल?
साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से धारवाड़ के बीच ये वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. ये Vande Bharat Train इस रास्ते में KSR Bengaluru, Yasvantpur Jn., Davangere, SSS Hubballi पर भी रूकेगी.
गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. यह वंदे भारत बाकी ट्रेनों की तरह हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह CSMT से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. यह मडगांव, गोवा से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.25 बजे CSMT पहुंचेगी. मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन (Mumbai Goa Vande Bharat Express Train) मुंबई से चलकर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम होते हुए ट्रेन गोवा के मडगांव जाएगी.
देश में हो जाएंगी कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो जाएगी. इन ट्रेनों के जुड़ने से इन शहरों के निवासियों को अधिक सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें रेल का एक आरामदायक और आधुनिक मोड मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (Vande Bharat Express Train) आरामदायक बैठने, उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और बेहतर यात्री सेवाओं सहित अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं. इन ट्रेनों को सेमी-हाई स्पीड पर संचालित करने, तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
22 राज्यों में चल रही वंदे भारत ट्रेन
देश में फिलहाल 18 जोड़ी यानि 36 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. देश में अभी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा चुका है, इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें