Ayodhya Dham Railway Station: बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहलाएगा 'अयोध्या धाम'
Ayodhya Dham Railway Station: अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम अब अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन होगा. पीएम मोदी 30 दिसंबर को इसका उद्घाटन करने वाले हैं.
Ayodhya Dham Railway Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या में बन रहे भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसे लेकर की जा रही तैयारियों का भी पीएम मोदी जायजा लेंगे. आपको बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. अब इसे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी.
अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद एयरपोर्ट के बगल वाले ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे तो यह रोड शो के रूप में होगा. उनके स्वागत के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.
देशभर से चलेंगी 1000 से अधिक ट्रेनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय रेलवे ने राम मंदिर के पहले 100 दिनों के दौरान अयोध्या आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अयोध्या के प्रभु श्री राम के मंदिर के आकार में बन रहे रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और रंग-रोगन से लेकर निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण पर है.
कितना खास होगा रेलवे स्टेशन
भव्य रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एक पर्यटक सूचना केंद्र, चिकित्सा सुविधाएं शामिल होंगी. सभी प्रकार की व्यापक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. नवीनीकृत प्लेटफार्म, नए साइनबोर्ड, एस्केलेटर और दीवारों पर चित्रित भगवान राम के भित्ति चित्र - ये और बहुत कुछ चल रहे सुधार के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन की विशेषताएं होंगी.
राम मंदिर की दिखेगी झलक
कहा जाता है कि यह रेलवे स्टेशन जितना आधुनिक है उतना ही इसका पौराणिक महत्व भी है. यह बाहर से एक भव्य मंदिर की तरह बना है और अंदर से उतनी ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा कर रहे हैं.
गौरव दयाल ने कहा, "पहले चरण में तैयार हो चुके एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को होने जा रहा है. अनुमान के मुताबिक, 22 जनवरी के बाद रोजाना करीब 50,000-55,000 लोग अयोध्या आएंगे और प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है."
राम मंदिर की तैयारियां
रामायण के पात्रों की वेशभूषा में बच्चे अयोध्या में घर-घर गए और लोगों को अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया. इस बीच, बीजेपी ने 1 जनवरी से राम मंदिर उत्सव के लिए एक अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता देश भर के सभी गांवों में घर-घर जाएंगे और दस करोड़ परिवारों को अयोध्या में राम मंदिर के लिए दीया लाइटिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
08:06 PM IST