Ayodhya Dham Railway Station Video: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे. पीएम मोदी छह वंदे भारत ट्रेन और तीन अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही अयोध्या धाम के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इससे एक दिन पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. रेलवे स्टेशन में मिलने वाली सुविधाएं एयरपोर्ट से कम नहीं है. गौरतलब है कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.

Ayodhya Dham Railway Station Video: एयरपोर्ट जैसी मिलेगी रेलवे स्टेशन में सुविधाएं, शाही मुकुट जैसा है डिजाइन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है जो रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न पीएसयू है. पीटीआई से बातचीत में राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये स्टेशन भवन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं जो यात्रियों को आमतौर पर हवाई अड्डे पर मिलती है. आगे के हिस्से का निर्माण शहर में बन रहे राम मंदिर पर आधारित है. अधिकारी ने कहा, ‘स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिजाइन शाही ‘मुकुट’ जैसा है.'

Ayodhya Dham Railway Station Video: 100 फुट का बनाया जाएगा रूफ प्लाजा, स्टेशन पर बनेगा सेकेंड फेज 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में कई चीजें नई हैं. करीब 100 फुट का रूफ प्लाजा बनाया जाएगा. इस स्टेशन का सेकेंड फेज भी बनेगा. आज इस स्टेशन की 30 से 35 हजार की क्षमता है जिसे 1 लाख यात्री प्रतिदिन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. पूरे देश के रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का PM मोदी का जो विजन है उसी के तहत अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. इसे 1 लाख यात्रियों के लिए विकसित किया गया है.'

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और प्रदेश भर में करीब 4,600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.