जामनगर और द्वारका से निकला रामभक्तों का जत्था, अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी
Astha Special Trains: द्वारका और जामनगर से अयोध्या के लिए भक्तों के एक जत्थे के साथ आस्था स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया है.
Astha Special Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश भगवान राम की दिव्यता में डूब गया है. देश भर से लाखों श्रद्धालु लगातार ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. जामनगर की सांसद पूनमबेन माडम ने 20 फरवरी को एक विशेष आस्था ट्रेन के माध्यम से जामनगर और द्वारका से भक्तों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कहां से निकले कितने रामभक्त
द्वारका के 400 रामभक्तों और जामनगर शहर व जिले के 940 से अधिक रामभक्तों को पूनमबेन माडम ने विदाई दी. इस ट्रेन में द्वारका, ओखा, कल्याणपुर और रावल से 166 और खंभालिया, भणवाद और सलाया से 234 रामभक्त शामिल हुए.
रामभक्तों के लिए विशेष व्यवस्था
गौरतलब है कि 22 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा किए गए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक महीना हो जाएगा. यही वह क्षण होगा, जब जामनगर संसदीय क्षेत्र के इन भक्तों को भगवान राम से प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. प्राचीन शहर अयोध्या के रास्ते में इन भक्तों के स्वागत के लिए विभिन्न स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सांसद पूनमबेन ने कहा, "यह सभी रामभक्तों के विश्वास, कड़ी मेहनत और संघर्ष के कारण संभव हो सका. इस तीर्थयात्रा के माध्यम से, उन्हें भगवान राम के सामने प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर कई भक्त भावुक हो गये.''
पूनमबेन माडम ने आगे कहा, "हम सभी इन सभी भक्तों की ऊर्जा और विश्वास के गवाह हैं." श्रद्धालुओं ने भी पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया और देश को विकसित बनाने की शुभकामनाएं दीं.
मिठाई खिलाकर रामभक्तों को किया विदा
इस खास मौके पर पूनमबेन माडम ने भक्तों को माला पहनाई और उन्हें मिठाइयां खिलाईं. उन्होंने राम भक्तों को भगवान राम के सुखद और मंगलमय दर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इस शुभ अवसर की साक्षी बनकर सांसद पूनमबेन माडम ने भी राम भक्तों के साथ खंभालिया से जामनगर तक ट्रेन से यात्रा की. इस तीर्थयात्रा को लेकर पूनमबेन माडम सहित सभी राम भक्तों में एक अनोखा उत्साह था.
07:52 PM IST