PM Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार नौ जून को शाम 07.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश से लगभग आठ हजार मेहमान शामिल होंगे. अब  एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी सुरेखा यादव का जिक्र कर चुके हैं.

PM Narendra Modi Oath Ceremony: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापार में वंदे भारत चलाती हैं सुरेखा यादव  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे के अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहीं यादव उन दस लोको पायलट में शामिल हैं जिन्हें नौ जून को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा की रहने वाली यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन चालक बनी थीं. अपनी उपलब्धियों के लिए उन्होंने अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किए हैं. 

PM Narendra Modi Oath Ceremony: 1988 में पहली बार बनी थीं महिला ट्रेन चालक, पीएम मोदी ने किया था जिक्र

सुरेख यादव सोलापुर और मुंबई के सीएसएमटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा की रहने वाली यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन चालक बनी थीं.  पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि नवरात्रि  का समय है, शक्ति की उपासना का समय है. आज देश का जो सामर्थ्य निखरकर आ रहा है उसमें एक बड़ी भूमिका नारी शक्ति की है. हाल फिलहाल में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर एशिया महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को देखा होगा. 

PM Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 10 लोको पायलट 

सुरेखा यादव के अलावा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रेलवे के 10 लोको पायलट शामिल होंगे. सुरेखा यादव के अलावा  वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली सहायक महिला लोको पायलट श्रीनी श्रीवास्तव को भी शपथ ग्रहण का इनविटेशन मिला था. दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट ऐश्वर्या मेनन को भी इनविटेशन मिला है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे.