Amarnath Yatra, Special Trains: अमरनाथ यात्रा 29 जून को दो मार्गों अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल से शुरू हुई थी. इसके बाद से पांच जुलाई तक अमरनाथ गुफा मंदिर में शुक्रवार को 20 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, जिससे अब तक बर्फ के प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है. अब रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है.

Amarnath Yatra, Special Trains: जबलपुर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा जबलपुर - श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा -जबलपुर एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी (01707/01708) चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 01707 15 जुलाई 2024 से  05 अगस्त 2024 तक जबलपुर से सुबह 06:00 बजे चलेगी. ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रात 10.50/10.52 और नई दिल्ली रात 11.15/11.20 बजे होते हुए रात 12.15 बजे श्री वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.  

Amarnath Yatra, Special Trains: दोनों तरफ रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन

16 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक ट्रेन संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से हर मंगलवार शाम 06.10 बजे प्रस्थान होगी. ये ट्रेन नई दिल्ली 05.55 बजे/06.10 बजे, हजरत निजामुद्दीन 06.21/06.23 बजे होते हुए जबलपुर रात 11.25 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरेना, आगरा छावनी, मथुरा जं, फरीदाबाद, शकूर बस्ती, रोहतक जं, जींद, जाखल जं, लुधियाना जं, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन पर रुकेगी.

Amarnath Yatra, Special Trains: 1,51,946 तक पहुंच गई तीर्थयात्रियों की संख्या

अमरनाथ यात्रा से जुड़ी अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या अब 1,51,946 तक पहुंच गई है. यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त को समाप्त होगी. पवित्र गुफा में दर्शन करने वालों में 15,151 पुरुष तीर्थयात्री, 4,147 महिलाएं, 374 साधु और दो साध्वी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि 1,700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों, एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति और 275 बच्चों ने भी तीर्थयात्रा की है.