ट्रेन हादसे के कारण बाधित रेलवे लाइंस आज से शुरु, यात्रा से पहले चेक कर लें डीटेल्स
Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद अलामंदा और कंटकापल्ली के बीच ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी तीन लाइनों पर ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई थी. लेकिन आज से तीनों लाइन शुरु कर दी गई हैं.
Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात एक यात्री ट्रेन के सिग्नल पार कर दूसरी यात्री ट्रेन से टकराने से आठ यात्रियों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद से अलामंदा और कंटकापल्ली के बीच ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी तीन लाइनों पर ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई थी. लेकिन आज से तीनों लाइन फिट हो गई हैं.
आज से तय समय से चलेगी ट्रेन जानकारी के अनुसार, आज रात 11.29 बजे चलने वाली ट्रेन अपने तय समय पर चलेगी. मिडिल लाइन ट्रेन संचालन के लिए फिट हो गई है. सोमवार रात ट्रैक और मरम्मत कार्य के बाद मध्य लाइन पर पहली ट्रेन कल रात 0055 बजे (12.55 बजे)उस क्षेत्र से गुजरी. इससे पहले अप लाइन पर पहली कोचिंग ट्रेन 14:36 बजे (02:36 बजे) और डाउन लाइन पर पहली मालगाड़ी 14:25 बजे (02:25 बजे) गुजरी थी. अब, अलामंदा और कंटकापल्ली के बीच सभी तीन लाइनें ट्रेन की आवाजाही के लिए तैयार है.