New Vande bharat express: देश को दो और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी. शनिवार को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी दोनों नई वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. पहली ट्रेन सिकंदराबाद-तिरुपति रूट (Secunderabad-Tirupati route) पर दौड़ेगी. वहीं, दूसरी चेन्नई-कोयम्बटूर (Chennai-Coimbatore route) के बीच चलेगी. पीएम मोदी 8 अप्रैल को दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दो नई ट्रेनों के उद्घाटन के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या कुल 13 हो जाएगी.

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस हैदराबाद को मंदिरों के शहर तिरुपति से जोड़ेगी जहां तीर्थयात्री भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं. PMO के मुताबिक, ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आने की उम्मीद है. नई ट्रेन का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा प्रदान करना है. तेलंगाना से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इससे पहले 15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई ट्रेन की इस रूट पर एवरेज स्पीड 77.73 किमी प्रति घंटा होगी. हैदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी. हालांकि, उद्घाटन पर चलने वाली ट्रेन नलगोंडा, मिरयालगुडा, पिदुगुराला, गुंटूर, चिराला, ओंगोल, तेनाली, बापटला, नेल्लोर और गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा हैदराबाद के लिए दो और वंदे भारत ट्रेनें पाइपलाइन में हैं. आने वाली ट्रेनों में से एक हैदराबाद और बेंगलुरु के काचीगुड़ा के बीच चलेगी और दूसरी सिकंदराबाद और पुणे के बीच चलेगी.

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी MGR चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक समारोह में चेन्नई से कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वह तिरुथुरईपूंडी से अगस्त्यमपल्ली तक एक DEMU ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तमिलनाडु के कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम के यात्रियों को फायदा पहुंचाना है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई से चलने वाली दूसरी एक्सप्रेस होगी. पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी ने चेन्नई से मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट

चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच चलने वाली नई ट्रेन में आठ कोच होंगे जिनमें एक एग्जिक्यूटिव कोच शामिल है और कुल मिलाकर ट्रेन में 530 लोग सवार होंगे. ट्रेन छह घंटे 10 मिनट में 495.28 किमी की दूरी तय करेगी और तिरुपुर, इरोड और सेलम स्टेशनों पर रुकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.