बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ की घटना पर पश्चिम रेलवे ने लोगों से खास अपील की है. रेवले ने कहा है आज सुबह बांद्रा टर्मिनस पर एक घटना घटी, जिसमें कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, जिस दौरान 2 यात्रियों को चोटें आईं. यह घटना 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस से जुड़ी है, जिसका स्टेशन से छूटने का समय सुबह 5:15 था. जब ट्रेन को 2:44 पर यार्ड से प्लेटफार्म की ओर लाया जा रहा था, तब कुछ यात्रियों ने ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश की, जिससे दो यात्री घायल हो गए. उन्हें तुरंत भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे चलती हुई ट्रेन में चढ़ने से बचें और रेलवे के स्टाफ की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करें. रेलवे के आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ स्टेशन पर उपस्थित रहते हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक बोर्डिंग सुनिश्चित की जा सके.

जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने शेड्यूल्ड ट्रेनों के लिए यात्री सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की है. यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए टिकट काउंटर्स बढ़ाए गए हैं और प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को आराम से बैठाया जा सके और एक सुव्यवस्थित कतार के माध्यम से ट्रेन में चढ़ने की प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके.

उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम रेलवे नियमित रूप से हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों के लिए अधिसूचनाएं जारी कर रहा है. अब तक लगभग 2,500 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. यात्रियों को समय-समय पर इन ट्रेनों की जानकारी प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, और अन्य सार्वजनिक सूचना प्रणालियों के माध्यम से दी जा रही है.

पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानता है और अनुरोध करता है कि सभी यात्री स्टेशन पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें. इससे न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि आपकी यात्रा भी आरामदायक और सुरक्षित रहेगी.