दिल्ली में कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण करीब 80 फ्लाइट्स लेट और 13 कैंसिल, कई ट्रेन भी प्रभावित
कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हर रोज दिल्ली एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं. कई फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. इसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज फिर से तमाम ट्रेनें भी देदी से चल रही हैं.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे ने रोजाना के जीवन पर सीधा असर डाला है. ठिठुरन के चलते लोगों को बुरा हाल है. सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं, वहीं कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हर रोज दिल्ली एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं. कई फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. इसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार में घना कोहरा और तेज कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है.
80 फ्लाइट्स लेट और 13 कैंसिल
आज शुक्रवार को एक बार फिर से करीब 80 फ्लाइट्स लेट हैं, तो वहीं करीब 13 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. लगातार कई दिनों से हो रही फ्लाइट की लेटलतीफी और कैंसिलेशन को लेकर इंडिगो सीईओ ने हैदराबाद WingsIndia इवेंट में कहा कि ये समस्या बहुत ज्यादा समय तक नहीं रहेगी. उन्हें उम्मीद है कि सप्ताह के अंत तक तक या फिर अगले सप्ताह तक पूरा ऑपरेशन सामान्य हो जाएगा.
उत्तर रेलवे में 22 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन लेट
फ्लाइट के अलावा दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेने में देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे में 22 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें निर्धारित समय से 6.30 घंटे तक लेट हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड में यात्रियों को समस्या झेलनी पड़ रही है. स्टेशन पर घंटों उन्हें ट्रेन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला भी कई दिनों से बरकरार है. कल गुरुवार को भी देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आ रही कई ट्रेनें रद्द हुईं और करीब 18 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट रहीं.