यात्रीगण ध्यान दें! नए साल यानी एक जनवरी 2025 से 73 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं. दरअसल बदले हुए नंबर में जीरो को हटा दिया जाएगा. हालांकि, ट्रेनों की टाइमिंग्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि 05331 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 1 जनवरी से 55302 से,05364 लालकुआं-मुरादाबाद 55304 नंबर से चलेगी.

लालकुआं-कासगंज- बरेली सिटी-पीलीभीत रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

05370 लालकुआं-कासगंज 53312 से, 05328 लालकुआं-बरेली सिटी 55314 से, 05369 कासगंज-लालकुआं 55311 से, 05327 बरेली सिटी-लालकुआं 55313 से, 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू 75301 से, 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत 55315 से, 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत 55317 से, 05311 बरेली सिटी- पीलीभीत डेमू 75303 से, 05385 बरेली सिटी-पीलीभीत 55319 से,

05386 पीलीभीत-बरेली सिटी 55316 से, 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित 55318 से और 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी 55320 नंबर से चलाई जाएगी.

मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर रूट

05365 मुरादाबाद-काशीपुर मेमू 65305 से, 05353 मुरादाबाद-काशीपुर मेमू 65307 से, 05409 काशीपुर-रामनगर 55305 से,

05367 मुरादाबाद-रामनगर मेमू 65309 से, 05335 काशीपुर- कासगंज 55308 से, 05352 काशीपुर-बरेली सिटी मेमू 65302

से, 05384 काशीपुर-लालकुआं 55310 से, 05351 बरेली सिटी- रामनगर मेमू 65301 से, 05383 लालकुआं-काशीपुर 55309

से, 05336 कासगंज-काशीपुर 55307 नंबर से चलाई जाएगी.

फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट

05344 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज 55348 से, 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल 54156 से, 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज 54158 से, 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल 54156 से, 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज 54158 से, 04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद 54157 से, 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद 54155 से, 05343 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद 55347 नंबर से चलाई जाएगी.

पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट

05381 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 55349 से, 05417 पीलीभीत- शाहजहापुर 55351 से, 05395 पीलीभीत-

शाहजहांपुर 55353 से, 05396 शाहजहांपुर- पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 1 जनवरी से 55354 नंबर से चलाई जाएगी.