Rakshabandhan Train Cancellation: अगस्त में रक्षाबंधन, हरतालिका तीज और जन्माष्टमी जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. त्योहारों में यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. हालांकि, रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है. रायपुर स्टेशन से नागपुर रेल लाइन पर बड़ा ब्लॉक लगने जा रहा है. इस कारण सात से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच आधा दर्जन लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें वंदे भारत शामिल हैं.

Rakshabandhan Train Cancellation: 07 से 20 अगस्त तक ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

07  से 19 अगस्त, 2024 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली  08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन,  08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन, 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी . 07  से 20 अगस्त, 2024 तक ट्रेन संख्या 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी. 07  से 20 अगस्त, 2024 तक 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट रद्द रहेगी. 

Rakshabandhan Train Cancellation: सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल ट्रेन समेत ये गाड़ियां होंगी रद्द

  • 07  से 20 अगस्त, 2024 तक  08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल, 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष   चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी . 
  • 07  से 19 अगस्त, 2024 तक 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू, ट्रेन संख्या 08284  तिरोडी-तुमसर मेमू  स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 08  से 20 अगस्त, 2024 तक 08282 तिरोडी-नेताजी सुभाष  चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, 08283  तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.  07  से 19 अगस्त, 2024 तक 08715 बालाघाट-नेताजी  सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 06 से 18 अगस्त, 2024 तक रायपुर से छूटने वाली  08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, 07  से 19 अगस्त, 2024 तक  08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 07 से 19 अगस्त,2024 तक 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस , 08  से 20 अगस्त, 2024 तक 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Rakshabandhan Train Cancellation: 20 अगस्त तक रद्द होंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 06 से 18 अगस्त, 2024 तक 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 08  से 20 अगस्त, 2024 तक 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा  एक्सप्रेस रद्द रहेगी.  14  से 19 अगस्त, 2024 तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी . 15  से 20 अगस्त, 2024 तक 11202 शहडोल-नागपुर        एक्सप्रेस रद्द रहेगी.