Train Derail in Rajasthan: साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरें, किसी के हताहत की खहर नहीं
Sabarmati-Agra superfast train derail: अजमेर में मदार स्टेशन से पहले साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. किसी के हताहत की खबर नहीं है.
Sabarmati-Agra superfast train derail: अजमेर में मदार स्टेशन से पहले साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. किसी के हताहत की खबर नहीं है, आगे की जांच जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
घटना में कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने बताया कि साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए हैं. देर रात करीब एक बजे हुई इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है. उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा, "यह घटना तब हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर गई और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी. पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है. जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर अधिकारियों ने कहा, "किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली की ओर अप/डाउन दिशा में ट्रेनों की आवाजाही पहले ही शुरू हो चुकी है. हम उत्तर प्रदेश दिशा में भी सेवाएं शुरू करने वाले हैं. अधिकारी ने कहा कि एनडब्ल्यूआर ने अजमेर स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है और ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर - 0145-2429642 - भी जारी किया है. किरण ने कहा, "छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनों को अन्य मार्गों पर भेज दिया गया है."हादसे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल
रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू किया है. यहां 'डाउन लाइन' पर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. हालांकि, हादसे के कारण छह ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. अनेक गाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ और गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.