दिल्‍ली -अंबाला सेक्‍शन में नीलोखेड़ी स्‍टेशन (करनाल) में आज सुबह एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन लाइन बाधित हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से लाइन को दोबारा शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के तमाम वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद हैं. लाइन के 10 बजे तक शुरू होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. फिलहाल डाउन मूवमेंट डायवर्टेड रूट के जरिए जारी है.

घटना के बाद भी ट्रेनों का संचालन जारी है...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक आज सुबह हुई इस घटना के बाद किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है. सुबह 7.45 बजे अप रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था. वहीं, डाउन रूट से वैगन को हटाकर संचालन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. 10 बजे तक इस रूट के भी चालू होने की उम्‍मीद है.तब तक के लिए डाउन रूट से चलने वाली ट्रेनों को अंबाला-सहारनपुर- मेरठ- गाजियाबाद के रास्‍ते भेजा जा रहा है.